Ranchi News: झारखंड सचिवालय सेवा के पदाधिकारी विपिन कुमार को राज्य के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का आप्त सचिव नियुक्त किया गया है। वर्तमान में विपिन कुमार ग्रामीण अभियंत्रण संगठन (REO) में डिप्टी सेक्रेट्री के पद पर कार्यरत हैं।
नियुक्ति से संबंधित आदेश हुआ जारी
मंत्रिमंडल समन्वय विभाग ने इस नियुक्ति से संबंधित आदेश जारी कर दिया है। आदेश में स्पष्ट किया गया कि विपिन कुमार की नियुक्ति अस्थायी तौर पर की गई है और यह कार्मिक विभाग से उनकी सेवा मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग को मिलने की प्रत्याशा में है। यह नियुक्ति को-टर्मिनस (सह-अवधि) आधार पर होगी।
आदेश के अनुसार, यह नियुक्ति तब तक प्रभावी रहेगी, जब तक विपिन कुमार की सेवाएं औपचारिक रूप से मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग को हस्तांतरित नहीं हो जातीं। उनकी नई जिम्मेदारी मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के कार्यों में सहयोग करना होगी।