झारखंड

किराएदार के कमरे से हथियार बरामद, दो गिरफ्तार

Weapon Recovered From Renant’s Room: रांची पुलिस ने नामकुम में हथियार के साथ दो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में अंकित जायसवाल और किशन सोनी (Ankit Jaiswal and Kishan Soni) शामिल हैं।

इनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बेलबगान निवासी धनेश्वर नायक के मकान में रहने वाले किराएदार अंकित जायसवाल (Ankit Jaiswal) के कमरे में हथियार है।

किशन सोनी ने दिया हथियार

इसी मामले में पुलिस ने वहां छापेमारी की तो एक व्यक्ति वहां से भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसकी निशानदेही पर हथियार मिला। इसी दौरान पकड़े गए युवक का साथ भी वहां पहुंच गया।

उसने बताया कि उसे हथियार किशन सोनी (Kishan Soni) ने दिया है। इसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने एक और आरोपी के बारे में पुलिस को जानकारी दी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker