ईचागढ़ के आजसू कैंडिडेट के काफिले की गाड़ी से हथियार बरामद, इसके बाद…

News Update
1 Min Read

Weapons Recovered AJSU Candidate’s Convoy: रविवार को झारखंड-बंगाल सीमा के सोनाहातू थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान ईचागढ़ के आजसू प्रत्याशी हरेलाल महतो (Harelal Mahato) के काफिले में शामिल एक वाहन से दो लाइसेंसी हथियार (Licensed weapons) बरामद हुए। पुलिस ने काफिले में मौजूद दो युवकों को हिरासत में ले लिया।

हथियार रखने की अर्जी नहीं हुई थी मंजूर

बुंडू DSP Omprakash ने बताया कि देर रात करीब 1 बजे युवकों को रिहा कर दिया गया, लेकिन हथियारों को जब्त कर लिया गया है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बता दें कि आजसू प्रत्याशी हरेलाल महतो स्टार प्रचारक हैं और उन्होनें हथियार साथ में रखने की अर्जी भी उपायुक्त को दी थी, लेकिन अर्जी खारिज कर दी गई थी। हथियार जमा करने का निर्देश के बावजूद हरेलाल महतो हथियार लेकर घूम रहे थे।

Share This Article