झारखंड में मौसम का बदला मिजाज, 20 अक्टूबर तक होगी बारिश

News Update
1 Min Read

Rain In Jharkhand: मानसून के विदा होते-होते झारखंड में मौसम (Weather in Jharkhand) का मिजाज बदला है।

मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Center) की ओर से अनुमान जताया गया है कि 20 अक्टूबर तक छिटपुट बारिश होगी।

सोमवार और मंगलवार को भी राजधानी सहित राज्य के अलग-अलग हिस्सों में गर्जन के साथ छिटपुट बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि 16 अक्तूबर को दक्षिण एवं निकटवर्ती मध्य हिस्से में बारिश (Rain) हो सकती है।

17 और 18 अक्तूबर को दक्षिणी, मध्य और निकटवर्ती उत्तर-पूर्वी हिस्से में बारिश संभव है। 19-20 अक्तूबर को राज्य के दक्षिणी-पूर्वी हिस्से में हल्की बारिश की संभावना है। राजधानी में भी हल्के से मध्य दर्जे की बारिश इस दौरान हो सकती है।

Share This Article