Ranchi weather will be clear on Voting day: मतदान (Voting) के दिन राजधानी रांची का मौसम (Ranchi Weather) साफ रहेगा। मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि नौ नवंबर को आसमान में बादल रह सकता है।
इसके बाद मौसम (Weather) शुष्क रहेगा। आसमान साफ रहेगा। झारखंड में पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को है। इधर, छठ के दोनों अर्घ के दिन आकाश में बादल छाया रहा।
राजधानी का अधिकतम तापमान 30 तथा न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेसि के आसपास रहा। आसमान में बादल रहने के कारण ठंड का एहसास नहीं हुआ।