रांची: लंबे समय तक लॉकडाउन के बाद राजधानी रांची समेत राज्य भर में स्कूल खोलने के आदेश तो सरकार ने दे दिए।
स्कूल खुलने भी लगे, लेकिन अभी स्कूल खुले एक हफ्ता ही हुआ था कि यहां पढ़ाई करने आने वाले बच्चे कोरोना संक्रमित पाए जाने लगे हैं।
जी हां, मारवाड़ी स्कूल के तीन बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी नौवीं क्लास के स्टूडेंट्स हैं। इसकी जानकारी प्राचार्य ने दी है।
100 बच्चों की हुई थी कोरोना जांच
शुक्रवार को स्कूल में बच्चों की कोरोना जांच हुई थी। करीब 100 बच्चों की जांच में तीन संक्रमित मिले।
बता दें कि मारवाड़ी स्कूल में फिलहाल 300 बच्चे आ रहे हैं। शुक्रवार को जब जांच टीम पहुंची तो छुट्टी हो गयी थी।
ऐसे में टीम के पहुंचने पर करीब 100 बच्चों को ही रोका गया और उनकी कोरोना जांच की गयी।
प्राचार्य ने बताया कि बच्चों की जांच हुई थी। तीन बच्चे पॉजिटिव मिले हैं। स्कूल खोलने या बंद रखने का निर्णय प्रशासन के आदेश से होगा।
रिम्स में एक मरीज की हुई थी मौत
बता दें कि सूबे के 9 जिलों में शुक्रवार को कोरोना के 32 नये मरीज मिले थे। इनमें रांची में 11, धनबाद में 7, रामगढ़ में 5, पश्चिमी सिंहभूम में 3, खूंटी में 2, लातेहार, गुमला, पूर्वी सिंहभूम और देवघर में 1-1 मरीज शामिल थे।
रिम्स में एक मरीज की मौत भी हुई है। 50 वर्षीय इस मरीज का इलाज न्यू ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था। डॉक्टरों के अनुसार, मरीज का लंग्स पूरी तरह संक्रमित हो चुका था।