रांची में गोली मारकर की हत्या, पत्नी पर था अवैध संबंध का शक

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

रांची:  रांची के टाटीसिलवे के बड़ाम गांव में अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या करने का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पति सीपी आईंद ने अपनी पत्नी रेखा किंडो (39) की गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है।

Brother liaison with sister । बहन ने दिया भाई के बेटे को जन्म, फिर जो हुआ उसे जानकर सब हैरान रह गए - Brother liaison with sister - Latest News & Updates

- Advertisement -
sikkim-ad

बताया जाता है कि पति सीपी आईंद को शक था कि उसकी पत्नी रेखा किंडो का किसी दूसरे युवक से अवैध संबंध है।

इसी को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ।

विवाद के दौरान ही सीपी आईंद ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।

सीपी आईंद सीसीएल के दरभंगा हाउस में कार्यरत है। महिला के तीन बच्चे है।

पुलिस आरोपित पति से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया है।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि अवैध संबंध के शक में एक पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है।

आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।

Share This Article