Woman Absconds from RIMS with Six-Day-old Innocent Child : रांची के रिम्स (Rims) से छह दिन के नाबालिक को लेकर फरार होने वाली महिला रजनी माला (Rajni Mala) को पुलिस ने बिहार के वैशाली से गिरफ्तार किया है। साथ ही नाबालिक को सकुशल बरामद किया है।
सिटी SP Rajkumar Mehta ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 21 अक्टूबर को रिम्स में रामगढ़ जिला की रहने वाली रबीता देवी अपने छह दिन के बच्चे और पति रमेश वेदीया के साथ ईलाज के लिए रिम्स आई थी।
ईलाज कराने के दौरान रबीता (Rabita) ने अपने छह दिन के बच्चे को बगल में खड़ी एक महिला को रखने के लिए दिया। ईलाज के बाद जब रबीता लौटी तबतक अज्ञात महिला इनके नवजात बच्चे को लेकर फरार हो गई।
SP ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए नाबालिग की बरामदगी के लिए एक टीम गठित की गई। टीम ने अनुसंधान के क्रम में बच्चे और बच्चे को लेकर भागने वाली महिला को बिहार के वैशाली जिला से बरामद किया गया।
SP ने बताया कि टीम में बरियातु
थाना प्रभारी मनोज कुमार, भानु कुमार भारती, अक्षय कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।