Latehar,Jharkhand : लातेहार जिले के बारियातू प्रखंड के टोटी पंचायत के इटके गांव में अलाव तापने के दौरान आग (Fire) की चपेट में आकर एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई।
महिला की पहचान सावो देवी (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो 50 प्रतिशत से अधिक जल गई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को रांची के Rims अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना के बारे में बताया जाता है कि सावो देवी अपने घर में अलाव ताप रही थी, जब आग की चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गई।
परिजनों ने उसे 108 एंबुलेंस की मदद से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Balumath Community Health Center) पहुंचाया, जहां डॉ. सुरेंद्र कुमार और एमपीडब्ल्यू गुलाम कुरैशी ने प्राथमिक इलाज किया। स्थिति को गंभीर देखते हुए महिला को रिम्स रेफर किया गया।