रांची: खलारी थाना क्षेत्र के चदराधौड़ा बस्ती में एक मजदूर की गला काटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा मजदूर की गला काटकर हत्या कर दी गई है।
मजदूर की पहचान कार्तिक भुईया (32) के रूप में हुई है। सोमवार को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
बताया गया कि कार्तिक भुइयां दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। कार्तिक भुइयां की हत्या किसने की है और क्यों की है। इस बिंदु पर पुलिस अनुसंधान कर रही है ।