Arjun Munda : प्रयागराज में आयोजित Mahakumbh में पूर्व मुख्यमंत्री Arjun Munda आम श्रद्धालु की तरह शामिल हुए। उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई और इस पावन अवसर को अपने Social Media Account पर साझा किया। अर्जुन मुंडा ने Video शेयर करते हुए लिखा, “महाकुंभ में स्नान कर आज प्रयागराज से झारखंड लौटा हूं। इस भव्य आयोजन के लिए केंद्र सरकार और Uttar Pradesh सरकार को बहुत-बहुत बधाई।”
इस बार महाकुंभ का आयोजन बेहद भव्य और सुव्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है। देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु इस आस्था के महापर्व में भाग लेने के लिए Prayagraj पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सरकार द्वारा हर स्तर पर बेहतर इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा, यातायात, स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।
महाकुंभ के सफल संचालन में जुटे सभी प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और स्वयंसेवक बधाई के पात्र हैं। इस आयोजन की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए अर्जुन मुंडा ने भी सराहना व्यक्त की और सभी सहयोगियों का आभार जताया।