रेलवे ओवर ब्रिज से कूदकर युवक ने की आत्महत्या, शव की पहचान में जुटी पुलिस

News Update
1 Min Read

Youth commits Suicide: रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग पर चक्रधरपुर के रेलवे ओवर ब्रिज से आज मंगलवार की सुबह करीब 8:30 बजे एक युवक ने कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुबह युवक रेलवे ओवर ब्रिज पर पहुंचा और ऊपर से छलांग लगा दी। जिससे वह सीधे ट्रैक पर जा गिरा और उसकी मौत हो गई।

दोपहर तक शव की पहचान नहीं हो सकी

घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं मामले की सूचना पाकर GRP Police Station के अधिकारी व जवान भी घटनास्थल पर पहुंचे।

घटना के संबंध में कुछ लोगों का कहना है कि युवक विजय नदी में नहाने के बाद रेलवे ओवर ब्रिज पहुंचा था और अचानक ओवर ब्रिज से छलांग लगा दी। इससे उसकी मौत (Death) हो गई। दोपहर तक शव की पहचान नहीं हो सकी है।

Share This Article