गिरिडीह में वज्रपात से युवक की मौत

Digital News
1 Min Read

गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के बनपुरा गांव में शनिवार की मूसलाधार बारिश के बीच हुए वज्रपात में मधु महतो ( 24 ) की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद बगोदर थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार बनपुरा गांव निवासी मधु महतो शनिवार दोपहर गांव के समीप मवेशी चराने खेत गया हुआ था।

इसी दौरान मूसलाधार बारिश के बीच तेज आवाज के साथ बिजली भी कड़कनी शुरु हो गई।

इस आसमानी बिजली की चपेट में मधु महतो आ गया। इसे घटनास्थल में ही उसकी मौत हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article