Youth from Vaishali, Bihar arrested with liquor: रेलवे सुरक्षा बल (RPF ) हटिया और फ्लाइंग टीम ने एक व्यक्ति को अवैध शराब (Illicit Liquor) के साथ हटिया स्टेशन से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम रौशन कुमार है। वह बिहार के वैशाली का रहने वाला है।
RPF पोस्ट हटिया के उपनिरीक्षक Deepak Kumar ने सोमवार को बताया कि RPF की फ्लाइंग टीम ने सहायक सुरक्षा आयुक्त रांची अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व मे ऑपरेशन सतर्क के तहत हटिया स्टेशन पर चेकिंग अभियान (Checking Campaign) चलाया।
एक व्यक्ति को संदेहास्पद अवस्था में बैठा देखा गया
इस दौरान प्लेटफ़ॉर्म संख्या तीन पर एक व्यक्ति को संदेहास्पद अवस्था में बैठा देखा गया। बैग की जांच करने पर शराब की 12 बोतल मिली, जिसकी अनुमानित मूल्य 12 हजार 600 रुपये है।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह शराब बिहार ले जाकर अधिक कीमत में बेचने का काम करता है। जब्त शराब और गिरफ्तार आरोपित को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है।