रांची एयरपोर्ट पर आज से 9 मिनट की होगी फ्री पार्किंग

News Update
1 Min Read
#image_title

Ranchi Airport Parking Rule : बिरसा मुंडा हवाई अड्डे की पार्किंग व्यवस्था में सोमवार से बदलाव लागू हो गया है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने नि:शुल्क पार्किंग का समय घटाकर 10 मिनट से 9 मिनट कर दिया है। इसके अलावा, Parking और निकासी की दिशा भी बदली गई है। अब जहां से वाहनों का प्रवेश होगा, वहीं से निकासी भी होगी, और जहां से निकासी थी, वहां से प्रवेश किया जाएगा।

एयरपोर्ट प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि No Parking Zone में निर्धारित समय से अधिक वाहन खड़ा करने पर 500 रुपये जुर्माना और अतिरिक्त शुल्क देना होगा। Terminal Building के सामने पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी और केवल Pickup व Drop की अनुमति होगी।

यदि कोई वाहन मालिक नो-पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी कर छोड़ देता है, तो उसे टोचन कर हटाया जाएगा और उसका शुल्क वाहन मालिक से वसूला जाएगा। Airport प्रबंधन ने यात्रियों से नई Parking व्यवस्था का पालन करने की अपील की है।

Share This Article