पलामू: एक लड़की को तीन दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म (Rape) करने का मामला आया है।
इस संबंध में पलामू के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (Chief Judicial Magistrate)के पत्र के आधार पर पुलिस ने थाने में मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों ने हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कटैया पंचायत में वारदात को अंजाम दिया है।
दर्ज की गई प्राथमिकी में बताया गया कि 2 जून को किशोरी बैंक से पैसे निकासी के लिए हरिहरगंज बाजार जा रही थी। उसी समय आरोपी ने किशोरी को अपने पास बुलाया और तीन दिन तक अपने घर में बंधक बनाकर दुष्कर्म (Rape) किया।
इस दौरान आरोपी के घर के सभी लोग शादी समारोह में भाग लेने के लिए बाहर गये हुए थे। किशोरी बाद में किसी तरह वहां से भागकर अपने घर पहुंची। उसने पूरी घटना अपने परिवार वालों को बतायी।
परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी
बताया जा रहा है कि किशोरी के परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी (missing) को लेकर थाना में सन्हा भी दर्ज कराया था।
इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी निर्भय कुमार ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर मामला दर्ज कर आरोपी हमीद मियां की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।
बता दें कि राज्य में लगातार अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर पुलिस भी चिंतित है। हालांकि ऐसी घटनाओं पर लगाम नहीं लगा पा रही है।