Rations Card Update : उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर शनिवार को विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी Moni Kumari की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इसमें हरा राशन कार्डधारकों के जनवरी का राशन वितरण नहीं करने वाले डीलरों को शोकॉज जारी करने का निर्देश दिया गया।
वहीं, राशनकार्डधारियों का E-KYC शीघ्र कराने को कहा गया। यह भी बताया गया कि 28 फरवरी के बाद स्वतः Rations Card से नाम विलोपित हो जायेगा। अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल सीडिंग 63 प्रतिशत हुआ है, इसलिए इसमें तेजी लायी जाये। इसके अलावा चना दाल का वितरण 79 प्रतिशत होने पर भी शीघ्र वितरण करने को कहा गया। वहीं, नमक वितरण योजना का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने दिया।