रांची: रातू थाना क्षेत्र के फुटकलटोली निवासी खैरुद्दीन अंसारी के घर पर फायरिंग करने के नामजद आरोपित अनिल कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना पर उसे गिरफ्तार किया गया। अनिल सिंह को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अनिल सिंह पर 25 अगस्त 2020 की रात 11 बजे फुटकलटोली के एक जमीन कारोबारी के घर के बाहर गोली चलाने का आरोप था।
जमीन कारोबारी खैरुद्दीन अंसारी से किसी जमीन पर स्वामित्व को लेकर विवाद चल रहा था, जिसे लेकर गोली चली थी।
रातू थाना प्रभारी आभाष कुमार ने रविवार को बताया कि अनिल सिंह पर रातू थाना में तीन मामला दर्ज है।
कोतवाली थाने में भी एक मामला दर्ज है। छापेमारी में एसआई पिंटू कुमार के अलावे अनिल सिंह, दीनबंधु दुबे सहित सशस्त्र बल शामिल थे।