रांची: गुजरात के राजकोट में आयोजित ‘इंडिया अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव-2022 कार्यक्रम का उद्घाटन देश के PM नरेंद्र मोदी ने किया, जिसमें आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने झारखंड को प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana for Jharkhand) (शहरी) के सफल कार्यान्वयन के लिए तीन श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान (Presented The National Award) किया।
झारखंड की ओर से पुरस्कार ग्रहण
कार्यक्रम में झारखंड की ओर से पुरस्कार ग्रहण नगरीय प्रशासन निदेशालय के (Award Receiving Directorate of Urban Administration) निदेशक आदित्य कुमार आनंद सहायक निदेशक शैलेश प्रियदर्शी, PMAY के स्टेट टीम लीडर राजन कुमार एवं CLTC दीपक कुमार ने किया।
इस श्रेणी के लिए मिला पुरस्कार
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के (Pradhan Mantri Awas Yojana for Jharkhand) विभिन्न घटकों के तहत राज्य को महिला सशक्तिकरण पहल के अंतर्गत योजना के तहत हजारों महिलाओं को घर का स्वामित्व, रानी मिस्त्री, निर्माण क्षेत्र में महिलाओं को कार्य का अवसर, समुदाय उन्मुख परियोजना के तहत कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगों के लिए बेहतर आवासीय परियोजना उपलब्ध कराने और उक्त योजना का प्रभावी एवं व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार तथा जनजागरूकता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर तीन पुरस्कार दिया (Three Awards Given At National Level) गया।
पदाधिकारियों को बधाई दी
DM के निदेशक आदित्य कुमार आनंद ने इस कार्य में सहयोग के लिए निदेशालय और सभी नगर निकायों के अधिकारियों तथा पदाधिकारियों को बधाई दी।