समय पर करें किसानों का निबंधन और आवेदन का निष्पादन: उपायुक्त रांची

News Alert
1 Min Read

रांची: रांची के उपायुक्त Rahul Kumar Sinha ने कहा कि समय पर किसानों का निबंधन और आवेदन का निष्पादन करें।

उपायुक्त सोमवार को झारखंड राज्य फसल राहत योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला समन्वय समिति की बैठक में बोल रहे थे।

उपायुक्त ने फसल राहत योजना का जिला में प्रचार प्रसार के लिए कृषक संर्पक अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया। साथ ही किसानों को संबंधित पोर्टल पर Registration के लिए प्रचार प्रसार करने के लिए CSC साहित संबंधित पदाधिकारियों को निदेश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी पदाधिकारी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए प्रचार प्रसार संबंधी गतिविधियों को संपन्न करायें।

उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिया गया

योजना के प्रचार प्रसार के लिए कृषक संर्पक अभियान के लिए प्रत्येक स्तर पर एक टीम गठित की जायेगी।

उपायुक्त ने कहा कि कृषक मित्रों के माध्यम से किसानों तक आवश्यक जानकारी पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि उनका निबंधन प्रज्ञा केन्द्रों (Pragya Kendro) में किया जा सके।

- Advertisement -
sikkim-ad

क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट के लिए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को भी उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिया गया।

Share This Article