झारखंड : बिहार मिथिलांचल के रेल यात्रियों को राहत, लंबे इंतजार के बाद अगले माह भागलपुर के लिए भी ट्रेन

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

बोकारो: बिहार मिथिलांचल जाने वाले यात्रियों को रेलवे की ओर से दिसंबर महीने में बड़ी राहत दी गई है।

झारखंड से पटना के लिए तीन ट्रेनें खुलने के बाद से ही कई लोग भागलपुर के लिए भी ट्रेन खुलने की मांग कर रहे थे।

लंबे इंतजार के बाद जिलेवासी अब भागलपुर के लिए भी ट्रेन से सफर कर सकेंगे।

क्या है टाइम शेड्यूल

रांची भागलपुर कोविड स्पेशल ट्रेन संख्या 03403 रांची से खुलकर मुरी होते हुए बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

शाम 9.35 बजे बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली ट्रेन 5 मिनट के ठहराव के बाद 9.40 बजे रवाना होगी।

बिहार के लिए नई स्पेशल ट्रेन खुलने से यात्रियों में खुशी है। रेलवे की ओर से 30 नवंबर तक त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई थी।

अभी बिहार की ओर जाने वाली प्रमुख ट्रेनें हटिया पटना, जनशताब्दी, हटिया कोशी शामिल हैं। जिनमें प्रतिदिन भारी संख्या में यात्री बोकारो रेलवे स्टेशन से सवार हो रहे हैं।

वहीं बिहार व उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली ट्रेन हटिया गोरखपुर स्पेशल में भी 1 दिसंबर तक टिकट उपलब्ध नहीं है। माैर्य एक्सप्रेस में 1 दिसंबर को सेकेंड सिटींग में वेटिंग लिस्ट 65 है।

बोकारो रेलवे स्टेशन के मैनेजर एके हलधर ने बताया कि पहले से चल रही त्योहार स्पेशल ट्रेनों को बंद करने का अब तक आदेश नहीं आया है।

Share This Article