“Light Rain in Jharkhand as Monsoon Weakens” : अभी भी झारखंड के विभिन्न जिलों में अपेक्षा के अनुरूप बारिश नहीं हुई है। वर्तमान स्थिति में चित्रकूट बारिश हो रही है लेकिन Munsoon कमजोर पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में 22 जुलाई तक हल्के से मध्यम दर्जे तक की बारिश होगी।
बुधवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और दो या उससे अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना इन दिनों बनी रहेगी।
24 घंटे में सामान्य बारिश, गुड्डा में सबसे अधिक वर्षा
कल यानी मंगलवार को हुई बारिश भी राज्य के सभी हिस्सों में सामान्य ही रही। रांची में सुबह में झमाझम बारिश के बाद बीच में छिटपुट रूप से बूंदाबांदी रही। देर शाम तक बारिश नहीं हुई। Ranchi में पूरे दिनभर दो मिलीमीटर बारिश का आंकड़ा हिनू क्षेत्र में दर्ज किया गया।
रामगढ़ में आठ मिलीमीटर बारिश हुई। अन्य जिलों में हल्के दर्ज की ही बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश 37.2 Mm बारिश गोड्डा में हुई। जबकि इस अवधि में सबसे अधिक तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस गोड्डा और सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री रांची में दर्ज हुआ।