साहिबगंज: साहिबगंज स्थित नगर थाना क्षेत्र के गुल्लीभट्ठा भगवान मास्टल गली निवासी कृष्णा ओझा के बेटे नीतीश ओझा (Nitish Ojha) उर्फ ओमजी ओझा (18) ने मंगलवार देर रात लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
बताया जाता है कि कृष्णा ओझा सेना से रिटायर हुए थे। फिलहाल, साहिबगंज मंडल कारा में नौकरी करते हैं।उनके पास लाइसेंसी राइफल भी है। पत्नी, छोटा बेटा व अन्य रिश्तेदारों के साथ राजगीर मलमास मेला घूमने के लिए गए हुए हैं।
घर में नीतीश के बुजुर्ग नाना थे। वे घर के बरामदे में लेटे हुए थे। इस दौरान नीतीश ने कमरा बंद कर स्वयं को गोली मार ली। इसकी उन्हें भनक भी किसी को नहीं मिली।
संत जेवियर स्कूल से उसने की थी पढ़ाई
नाना ने कई बार आवाज दी, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। उन्होंने अपने कुछ रिश्तेदारों को मामले की जानकारी दी। वे लोग जब घर आए और कमरे में किसी तरह झांका तो नीतीश को खून से लथपथ गिरा देखा।
इसके बाद नगर थाने में जाकर सूचना दी। सूचना मिलने पर नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता, सब इंस्पेक्टर सौरभ कुमार (Inspector Saurabh Kumar) आदि पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ पहुंचे और छानबीन शुरू की।
वह दो भाइयों में बड़ा था। संत जेवियर स्कूल से उसने पढ़ाई की थी। बताया जाता है कि आत्महत्या करने से पूर्व उसने किसी को Video call भी किया था। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है। उसके सहारे घटना की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है।