लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के डेमू रेलवे स्टेशन के निकट टोंगरी के पास अज्ञात अपराधियों ने शनिवार को नक्सली संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद से निष्कासित उग्रवादी मोहम्मद रियाज की हत्या गोली मारकर कर दी।
पुलिस ने उग्रवादी के शव को शनिवार की रात बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है।
इसकी पुष्टि करते हुए लातेहार एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम ने बताया कि मृतक उग्रवादी के शव को पुलिस अपने कब्जे में ले ली है।
उन्होंने कहा कि मृतक की हत्या किसने और क्यों की इसकी जांच की जा रही है।
ज्ञात हो कि मोहम्मद रियाज झारखंड जनमुक्ति परिषद उग्रवादी संगठन का एरिया कमांडर था।
परंतु उसकी गलत हरकतों के कारण संगठन ने उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
उसके बाद से रियाज नक्सलियों के निशाने पर था।
उधर मृतक उग्रवादी रियाज का भतीजा छोटू ने आरोप लगाया कि रियाज के साथ रहने वाला मिथुन लोहरा ने ही उसकी हत्या गोली मारकर कर दी है।