लातेहार: गुरुवार को RJD नेता सुरेश राम (Suresh Ram) बालूमाथ के शहीद चौक के पास एक जमीन पर कब्जा करने दल-बल के साथ पहुंचे थे।
पता चला तो दूसरा पक्ष भी वहां पहुंच गया और उसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।
लाठी-डंडों से RJD नेता पक्ष के लोगों ने हमला किया। बताया जाता है कि दूसरे पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
दूसरे पक्ष के सत्येंद्र पांडेय, रूपेश पांडेय, अरविंद पांडेय, पंचू पांडेय समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मामले को बढ़ता हुए देख सुरेश राम और उनके साथ आए लोग वहां से भाग खड़े हुए।
जाम स्थल पर घायलों का इलाज
बताया जाता है कि हमले में घायल लोगों ने बिना इलाज कराए ही घटना के विरोध में NH-22 चतरा-रांची मार्ग पर शहीद चौक के पास सड़क जमा कर दिया।
घटना की सूचना पर पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, बारियातू थाना (Bariatu Police Station) प्रभारी मुकेश चौधरी दल बल से काथ जाम स्थल पहुंचे।
उन्होंने घायलों से जाम हटाने और इलाज कराने का आग्रह किया, लेकिन वे नहीं माने।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सकों की एक टीम आकर जाम स्थल पर ही घायलों का प्राथमिक उपचार किया।