रांची: साहेबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामले को लेकर शनिवार को सीबीआई की टीम रांची पहुंची।
टीम रूपा तिर्की के आवास रातू स्थित काठीटांड़ गांव पहुंचकर उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की टीम रूपा के परिवार वालों से पूछताछ कर रही हैं।
सीबीआई के अधिकारियों के पहुंचने के बाद रूपा के घर में किसी के आने जाने पर पाबंदी लगा दी गई है।
बताया जा रहा कि सीबीआई के अधिकारी दो दिनों तक रांची में रहेंगे और रूपा तिर्की के परिवार वालों से पूछताछ के बाद साहिबगंज के बरहरवा के तत्कालीन एसडीपीओ पीके मिश्रा से भी पूछताछ कर सकते हैं।
सीबीआई की टीम रूपा तिर्की केस की लगातार जांच कर रही है और साहेबगंज में सीबीआई ने रूपा के पड़ोसी और पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर रही है।
सीबीआई फिर से रूपा के दोस्त और पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ कर सकती है।
सीबीआई की टीम अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर घटना के संबंध में सुबूत जुटाने में जुटी है।
उल्लेखनीय है कि बीते गुरुवार को सीबीआई घटनास्थल पर पहुंची थी और क्राइम सीन रीक्रिएट किया।
इससे पहले भी सीबीआई टीम ने रूपा के पड़ोसी से पूछताछ किया था।
सीबीआई की टीम साहेबगंज में रूपा तिर्की मौत मामले की जांच करने के लिए आवश्यक सुबूत जुटा रही है।
सीबीआई की फॉरेंसिक टीम ने सील बंद कमरे को खोला और रूपा तिर्की की मौत के बाद सबसे पहले पहुंचने वाले और देखने वाले पुलिसकर्मी को भी साथ में रखा गया था।
उसके बाद पूरी टीम बंद कमरे को खोलकर घटना को रीक्रिएट किया गया था।
जानकारी के अनुसार फॉरेंसिक टीम रूम के अंदर फिंगरप्रिंट और फुटप्रिंट्स भी और घटना की जांच का वीडियोग्राफी भी कराया था।
मालूम हो कि रूपा तिर्की के पिता देवानंद उरांव ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर रूपा तिर्की की हत्या की आशंका जताते हुए इसकी सीबीआई जांच कराने का आग्रह किया था।
हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई की पटना ब्रांच ने मामले में आठ सितंबर को एफ आई आर दर्ज किया था। मामले की जांच डीएसपी विशंभर दीक्षित के नेतृत्व में की जा रही है।
पुलिस लाइन स्थित गंगा भवन सरकारी क्वार्टर में संदिग्ध अवस्था में रूपा तिर्की का शव तीन मई को बरामद हुआ था।