RPF रांची ने अवैध रेलवे ई-टिकट के साथ एक को किया गिरफ्तार

News Update
2 Min Read

One arrested with Illegal Railway E-Ticket: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने अवैध रेलवे ई-टिकट (Illegal Railway E-Ticket) का व्यवसाय करने के मामले में छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान Pawan Kumar के रूप में की गई है।

निरीक्षक DK Singh ने गुरुवार को बताया कि RPF के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर रेल टिकटों के कालाबाजारी के खिलाफ लगातार अभियान जारी है।

टिकट की कुल राशि 45,400 आंकी गयी

इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर रांची RPF पोस्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पोस्ट कमांडर के नेतृत्व में नामकुम पुलिस की सहायता से अवैध रेलवे E-ticket व्यापार के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान, “साइबर ढाबा” नामक दुकान में एक व्यक्ति ऑनलाइन कार्य करते पाया गया।

RPF की टीम ने अपनी पहचान बताई और उसकी अनुमति से SI सोहन लाल ने उसके कंप्यूटर सिस्टम की जांच की। जांच में पाया गया कि व्यक्ति ने अपने व्यक्तिगत ID के माध्यम से 23 Railway e-ticket बनाया था। टिकट की कुल राशि 45,400 आंकी गयी।

आरोपित ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वह अपनी व्यक्तिगत ID का उपयोग करके टिकट बनाता और उन्हें ग्राहकों को बेचता था, जिससे वह अतिरिक्त पैसा कमाता था। आरोपी को रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

छापेमारी टीम (Raid Team) में उपनिरीक्षक सूरज पांडेय, सोहन लाल, मुन्ताजिर अंसारी, अभिषेक कुमार यादव, अफरोज आलम शामिल थे।

Share This Article