साहेबगंज में तस्करी के आरोप में पांच गिरफ्तार, ट्रेन से 500 बोतल शराब जब्त

News Aroma Media

साहेबगंज: साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मंगलवार की सुबह छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है।

इस मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद किए गए शराब की कीमत लगभग 65 हजार रुपये बताई जा रही है।

पूछताछ में शराब तस्करों ने बताया है कि नशे का यह सामान वह बिहार ले जाया जा रहे थे। बताया जाता है कि आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि हावड़ा-गया एक्सप्रेस से भारी मात्रा में शराब की खेप ले जाई जा रही है।

इसके बाद 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस में आरपीएफ ने बी-3 कोच की जांच की। इसमें बिहार के भागलपुर के सुल्तानगंज निवासी प्रेम कुमार, पंकज पासवान, विश्वजीत कुमार, मनीष कुमार और राजीव कुमार बर्थ संख्या 57,58 और 59 पर यात्रा कर रहे थे।

जांच में इनके बैग से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। जांच में पता चला कि यह लोग अंग्रेजी शराब पश्चिम बंगाल से लेकर आ रहे थे।

इसके बाद सभी को हिरासत में ले लिया गया। शराब को जब्त कर लिया गया। मामले की सूचना साहिबगंज के उत्पाद विभाग को दी गई है। ।