साहिबगंज: इंटरनेट पर सस्ती बाइक खरीदने के चक्कर में बेंगडुब्बी निवासी राजमिस्त्री दासू महतो ने 30 हजार रुपये गंवा दिए।
हालांकि, उसने थाने में किसी प्रकार की शिकायत सोमवार शाम तक नहीं की थी। दासू शेख ने फेसबुक पर सस्ती में एक मोटरसाइकिल बिकने की सूचना देखी तो झट से दिए गए कांटेक्ट नंबर पर संपर्क किया और मोटरसाइकिल के संदर्भ में जानकारी हासिल की।
दूसरी तरफ से अपने को एक फौजी बताते हुए दासू से मोटरसाइकिल के लिए अग्रिम 30000 रुपये की मांग किया। दासू ने तीन बार में 30 हजार रुपये का भुगतान बताए बैंक खाते में कर दिया।
बाइक नहीं दिए जाने पर दासू फरियाद लेकर थाने तक तो पहुंचा लेकिन…
राशि भुगतान के बावजूद पुन: पांच हजार की मांग की। बाइक नहीं दिए जाने पर दासू फरियाद लेकर थाने तक तो पहुंचा परंतु समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं की थी।
सूत्रों के मुताबिक उसने गांव के ही व्यक्ति से कर्ज लेकर मोटरसाइकिल के लिए राशि का भुगतान किया।
सस्ती मोटरसाइकिल के चक्कर में वह कर्जदार भी हो गया।
थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने बताया कि उन्हें अभी तक मामले को लेकर किसी भी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।