साहिबगंज : साहिबगंज एवं पाकुड़ जिले में लूट-डकैती की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश मिहिर ठाकुर को साहिबगंज पुलिस ने देसी कट्टा और 10 राउंड गोली के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मिहिर नर सुंदर उर्फ मिहिर ठाकुर को गिरफ्तार किया है।
उसके विरुद्ध पाकुड़ और साहिबगंज जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के लिए बरहरवा और राजमहल एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी।
उसके पास से एक देसी कट्टा और 315 बोर के 10 कारतूस बरामद किया गया है। उसकी निशानदेही पर लूट कांड में शामिल बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है।