साहिबगंज गंगा नदी में नाव डूबने से एक की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

साहिबगंज : राजमहल थाना क्षेत्र के कन्हैया स्थान इस्कॉन मंदिर के सामने गंगा नदी में नाव डूबने से गांव के धीरेन मंडल (55) की मौत हो गई है।

मृतक के पुत्र सिकंदर मंडल ने बताया कि उनके पिता धीरेन मंडल दियारा स्थित खेत जा रहे थे।

टीन का बना छोटी नाव (डेंगी) से गंगा नदी को पार कर रहे थे। नाव असंतुलित होकर नदी में डूब गई। वे भी नदी में समा गए।

गंगा के तट पर स्नान कर रहे गांव के कुछ लोगों ने उन्हें नदी से बाहर निकालने का काफी प्रयास किया। करीब आधा घंटे बाद उन्हें पानी से बाहर निकाला गया।

उन्हें राजमहल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दी गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के पुरानी साहिबगंज ओझा टोली घाट पर गुरुवार को सेल्फी लेने के चक्कर में शिवम कुमार (17) और सत्यम कुमार (16) की गंगा नदी के तेज बहाव में डूब जाने से मौत हो गई थी।

Share This Article