रोजगार सेवक को शोकाज, लगा लापरवाही का आरोप

Digital News
1 Min Read

साहिबगंज: बोरियो प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक बीडीओ टुडू दिलीप की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई।

इस दौरान बोरियो बाजार, दुर्गा टोला, बड़ा मदनशाही, बड़ा तौफिर एवं बीरबल कांदर पंचायतों में मानव दिवस सृजन लक्ष्य के अनुरूप न होने पर संबंधित रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण पूछा।

बीडीओ ने बिरसा मुंडा हरित ग्राम योजना (2020-21) के तहत चयनित सभी योजनाओं में शत-प्रतिशत पौधारोपन, घेराव, सीपीटी, वर्मी कंपोस्ट पिट बनाने का निर्देश दिया।

बीडीओ ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के पूर्व की सभी लंबित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया।

एक्टिव लेबर का जाब कार्ड बनाने एवं सत्यापन का निर्देश भी दिया। बैठक में पीएम आवास, आंगनबाड़ी केंद्र की भी समीक्षा की।

- Advertisement -
sikkim-ad

मौके पर बीपीओ शंकर कुमार, पीएम आवास समन्वयक मनीष रंजन, एई वीरेंद्र टोप्पो, जेई सौरव कुमार, पवन दास, ब्रज कुमार मल्लिक, रोजगार सेवक सुशील मुमरू, जॉन बेसरा, सरफराज, अखिलेश सिंह आदि थे।

Share This Article