शिक्षक दिवस से पहले सभी सरकारी व निजी स्कूलों के शिक्षकों को करा लेना है टीकाकरण

Digital News
1 Min Read

साहिबगंज: जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश झा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

डीईओ ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार पांच सितंबर यानी शिक्षक दिवस से पूर्व सभी सरकारी व निजी स्कूलों के शिक्षकों को टीकाकरण करा लेना है।

इसके लिए विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है।

कहा कि सभी बीईईओ अपने अपने प्रखंडों में संबंधित टीकाकरण केंद्र के साथ समन्वय स्थापित कर शिक्षक शिक्षिकाओं एवं शिक्षण कर्मियों का टीकाकरण पांच सितंबर से पूर्व करा लें ताकि शिक्षण कार्य में कोई बाधा ना आए।

डीईओ ने अपने अपने प्रखंडों में शिक्षक शिक्षिकाओं के परिवार जनों जनों को भी टीकाकरण हेतु प्रेरित करने के लिए कहा।

- Advertisement -
sikkim-ad

बताया कि संभवत आने वाले दिनों में विद्यालय खुलेंगे इसके लिए सभी लोगों को टीका लेकर सुरक्षित रहना है एवं विद्यालय कार्य को आगे बढ़ाना है।

उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से आठवीं से 12वीं तक के बच्चों का स्वास्थ्य विभाग से संपर्क स्थापित कर कोविड-19 जांच कराने का निर्देश भी दिया।

Share This Article