झारखंड : बेटे और उसके दोस्त ने ही मां और बाप का कर दिया था कत्ल,पुलिस ने इस तरह दबोचा

News Aroma Media
2 Min Read

साहिबगंज : 25 जून को साहिबगंज जिला के जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत बड़ी झरना स्थित भावानाथ कॉलोनी (Bhawanath Colony) में हुए दंपती हत्याकांड (Couple Murder) का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया।

SDPO राजेंद्र दुबे (SDPO Rajendra Dubey) ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सुमित यादव उर्फ पप्पू यादव व पत्नी मिली सिंह के हत्याकांड में नामजद आरोपी सौतेला पुत्र गोलू यादव उर्फ विष्णु यादव उर्फ लालू यादव व उसके दोस्त नीतेश यादव को बिहार के पूर्णिया जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है।

उनके पास से दो स्मार्टफोन मोबाइल बरामद किया गया है।

पारिवारिक विवाद में किया गया मर्डर

SDPO ने बताया कि घटना का कारण पारिवारिक विवाद (Family Dispute) रहा है। दोनों आरोपियों से मिर्जाचौकी पुलिस ने भी पप्पू यादव के हाइवा चोरी मामले (Hiva Theft Case) में पूछताछ की है।

कहा कि 25 जून की रात बदमाशों ने घर में सुमित यादव उर्फ पप्पू यादव और उसकी पत्नी मिली सिंह की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

बदले की आग और गुस्से में गोलू ने अपने पिता पप्पू यादव को आठ गोली मारी थी। अपनी सौतेली मां के सिर में तीन गोली दागी थी। मां की मौत घटनास्थल पर हो ही गई और पिता की मौत दूसरे दिन भागलपुर (Bhagalpur) में इलाज के दौरान हुई थी।

Share This Article