Cyber Crime In Sahibganj: रविवार को प्रोफेसर कॉलोनी के LIC में विकास पदाधिकारी Ravindra Kumar Das के बैंक खाते से साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) ने सात बार 2,75,536 रुपए उड़ा लिए।
इस मामले में उन्होंने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
दो-तीन दिनों से आ रहा था मैसेज
Ravindra Kumar Das ने बताया कि बीते दो-तीन दिनों से उनके मोबाइल में आने वाला SMS दूसरे नंबर पर भी जा रहा था। पूर्वाह्न 11.30 बजे उनके मोबाइल नेटबैंकिंग से पहले 25 हजार रुपए उड़ा लिया।
जब उन्होंने बैंक एकाउंट लॉक कराने एवं इसबारे में सूचना देने के लिए बैंक के Cyber Cell में कॉल लगाने लगा, तब तक 25 और 50 हजार रुपए के हिसाब से और छह बार में 2,75,536 रुपए उड़ा लिया।