Death of Children: झारखंड के मंडरो बसहा के नगर भिठ्ठा गांव में बीते 10 दिनों में पांच बच्चों की मौत (Children Death) हो गई, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
मरने वाले सभी बच्चे पहाड़िया जनजाति (Paharia Tribe) से हैं और उनकी उम्र 0 से 6 साल के बीच थी। तीन बच्चे एक ही परिवार के थे, जबकि दो अन्य अलग-अलग परिवारों से थे।
गांव में पहली बार फैली ऐसी बीमारी, लोग सदमे में
गांव के प्रधान मैसा पहाड़िया ने बताया कि इस तरह की बीमारी पहले कभी नहीं देखी गई थी। बच्चों में आंखों में पीलापन, तेज बुखार, सर्दी-खांसी और सिरदर्द जैसे लक्षण देखे गए। बच्चों की हालत तेजी से बिगड़ती गई और कुछ ही घंटों में उनकी मौत हो गई।
12 से 23 मार्च के बीच गई पांच मासूमों की जान
अब तक जिन बच्चों की मौत हुई है, उनके नाम इस प्रकार हैं:
एतवारी पहाड़िन (2 वर्ष) – पिता: बिजु पहाड़िया
बेपर पहाड़िया (6 वर्ष) – पिता: गोली पहाड़िया
जीता पहाड़िन (2 वर्ष) – पिता: चांदु पहाड़िया
विकास पहाड़िया (6 वर्ष) – पिता: आसना पहाड़िया
सजनी पहाड़िन (2 वर्ष) – पिता: सोमरा पहाड़िया
स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची, सैंपल जांच के लिए भेजे गए
बच्चों की लगातार हो रही मौतों की सूचना मिलते ही मंडरो स्वास्थ्य विभाग (Mandro Health Department) ने मेडिकल टीम गांव भेजी। ग्रामीणों के ब्लड सैंपल लिए गए और सर्दी-जुकाम-बुखार की दवाएं व ओआरएस के पैकेट बांटे गए।
सीएचओ रवि कुमार जाटव ने बताया कि सभी सैंपल जांच के लिए धनबाद भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि आखिर गांव में किस बीमारी का प्रकोप फैला है।
मलेरिया की पुष्टि, लेकिन बीमारी का सही कारण अभी अज्ञात
साहिबगंज के सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने बताया कि 22 ग्रामीणों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें मलेरिया के लक्षण मिले हैं। हालांकि, अज्ञात बीमारी की पुष्टि के लिए अभी और जांच जारी है। गांव में मेडिकल कैंप लगाया गया है और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है।