साहिबगंज: राजमहल थाना क्षेत्र के जामनगर में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद ऐसा तनाव बढ़ा कि उग्र भीड़ आरोपी युवक को मार डालने पर उतारू दिखी।
मामले में पुलिस ने जब युवक को बचाना चाहा तो भीड़ ने पथराव शुरू कर दी। हालात बेकाबू होता देख पुलिस को भी लाठीचार्ज करनी पड़ी।
साथ ही हवाई फायरिंग और आश्रू गैस के गोले भी दागने पड़े। मामले में एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि पुलिस ने काफी सूझ-बूझ से काम किया।
भीड़ को हटाने के लिए 11 राउंड हवाई फायरिंग व तीन राउंड आंसू गैस के गोले भी दागे गए। मामले में राजमहल में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पहली प्राथमिकी शनिवार की शाम को हुई घटना के सिलसिले में हुई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी।
दूसरी प्राथमिकी पुलिस बल पर हमला व तीसरी प्राथमिकी आज दिन की घटना को लेकर दर्ज कराई गई है।
जामनगर की स्थिति अब पूरी तरह सामान्य है। चार लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है। छानबीन के बाद उनलोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की कार्रवाई होगी।
सुबह दोबारा बिगड़े हालात
रातभर माहौल सामान्य रहने के बाद रविवार को एक मामूली घटना से दोबारा कुछ देर के लिए तनाव व उत्तेजना फैल गई। उग्र भीड़ एक युवक के साथ मारपीट करने पर उतारू थी।
जब युवक के बचाव में पुलिस मौके पर पहुंची तो भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। इससे माहौल बिगड़ गया।
हड़मल्ली के पास राजमहल-उधवा पथ पर आज पूर्वाह्न करीब 11 बजे दो बाइक की टक्कर में दो युवक आंशिक रूप से घायल हो गए।
एक बाइक चालक जामनगर के उज्ज्वल मंडल के साथ मौके पर मौजूद लोग मारपीट पर उतारू हो गए।
हालांकि दूसरे घायल के परिजन एवं पूर्वी जामनगर पंचायत के पूर्व मुखिया लुतफुल हक ने सूझबूझ से बाइक सवार उज्ज्वल को तुरत अपने घर में सुरक्षित घुसा लिया। इधर, आक्रोशित भीड़ इस घटना को लेकर मुख्य पथ को जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगी।
सूचना मिलते ही एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह व थाना प्रभारी प्रणीत पटेल सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास शुरू किया।
लेकिन भीड़ से कुछ लोग बाइक सवार युवक को पूर्व मुखिया के घर से बाहर निकाल मारपीट करने पर उतारू थे।
डीआइजी ने लिया जायजा
दुमका डीआइजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने जामनगर में दो पक्षों के बीच उत्पन्न तनाव के मद्देनजर यहां का दौरा किया। उन्होंने एसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी को स्थिति सामान्य बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
डीआइजी के मुताबिक स्थिति अब पूरी तरह सामान्य है। काफी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है। लोग अफवाह पर ध्यान न दें।
राजमहल व राधानगर में निषेधाज्ञा लागू, 300 अतिरिक्त सुरक्षा बल की हुई तैनाती
एसडीपीओ की सूचना पर एसडीओ रौशन कुमार साह ने राजमहल एवं राधानगर थाना क्षेत्र के संपूर्ण इलाके में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दिया है।
इस वजह से अब क्षेत्र के किसी भी सार्वजनिक स्थान पर अगले आदेश तक एक साथ पांच या उससे अधिक व्यक्ति खड़ा नहीं रह सकेंगे।प्रशासन ने लाउडस्पीकर के माध्यम से इस बात का प्रचार प्रसार करा दिया है। 300 अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती संवेदनशील क्षेत्रों में की गई है।