साहिबगंज: साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामले की जांच में अब एक नया मोड़ आ गया है। मामले की जांच कर रही सीबीआइ की टीम पुलिसकर्मियों से पूछताछ के बाद अब अन्य लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
इनमें साहिबगंज चैक बाजार में कपड़े की दुकान चलाने वाले व्यवसायी प्रदीप कुमार शर्मा का बेटा बेटे सिद्धार्थ शर्मा शामिल है।
सीबीआई की टीम ने टीम ने शनिवार को साहिबगंज के दहला निवासी कपड़ा व्यवसायी प्रदीप कुमार शर्मा के बेटे सिद्धार्थ शर्मा से पूछताछ की।
इसके लिए सीबीआई की टीम ने सिद्धार्थ को शाम करीब तीन बजे पुराने परिसदन स्थित कार्यालय में बुलाई थी, जहां उससे लंबी पूछताछ की गई।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, 10 मार्च को सिद्धि तमाखुवाला के साथ सिद्धार्थ शर्मा, उसके भाई और समेत कुछ अन्य लोगों ने भूमि विवाद में मारपीट की थी। इस संबंध में सिद्धि तमाखुवाला ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की देखरेख में मामले की जांच चल रही थी।
उस समय भी पुलिस ने सिद्धार्थ शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया था। यह घटना रूपा तिर्की की मौत से कुछ दिन पहले ही हुई थी।
बताया जाता है कि घटना के दिन भी रूपा तिर्की इसी मामले से संबंधित कागजात एसपी आॅफिस में जमा करने गई थी। इसी सिलसिले में उससे पूछताछ की गई।
डीसी से गुहार के बाद सिद्धार्थ के खिलाफ दर्ज हुई थी मारपीट की एफआईआर
बताया जाता है कि सिद्धि तमाखुवाला के आवेदन पर काफी दिनों तक कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने उपायुक्त रामनिवास यादव से मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी।
इसके बाद प्राथमिकी दर्ज हुई और मामले की जांच में तेजी आई। पूछताछ के बाद सीबीआइ डीएसपी पी गैरोला ने नगर थाना प्रभारी से उक्त मामले से संबंधित संचिका की मांग की।
शाम में एएसआइ प्रमोद कुमार सभी कागजात लेकर सीबीआइ के कैंप कार्यालय पहुंचे।