Molestation of Minor Daughter: साहिबगंज जिले के उधवा राधानगर में एक मां ने अपनी बेटी के साथ हो रही छेड़खानी से परेशान होकर छेड़खानी (Molestation) करने वाले युवक को करंट लगाकर उसकी जान ले ली। मृतक की पहचान राजू मंडल के रूप में हुई है।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि युवक अक्सर महिला के घर में घुसकर सामान चुराता था और उनकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था। महिला ने इसकी शिकायत गांववालों से भी की थी।
लेकिन शिकायत करने के बावजूद गांव वालों ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया जिसके परिणामस्वरुप युवक की हरकतें और बढ़ गई।
जिसके बाद महिला ने खुद ही युवक को सबक सिखाने का फैसला किया। दोनों मां-बेटी ने मिलकर शुक्रवार को बिजली का तार खरीदा।
इसके बाद तार से प्लास्टिक हटाकर उसे बांस में लपेट दिया और कॉपर वायर से कनेक्ट कर उसे दरवाजे के सामने बिछा दिया। इसके बाद राजू मंडल जब शनिवार रात को नशे की हालत में आया तो करंट की चपेट में आने से उसकी मौत (Death) हो गयी।
मां-बेटी दोनों गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने महिला और उसकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला को जेल और बेटी को बाल सुधार गृह (Juvenile Home) दुमका भेज दिया गया है।