Sexually Abused Case : लोहरदगा जिले के Kudu थाना क्षेत्र की रहने वालीं एक महिला ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर पांच सालों से यौन शौषण करने तथा शादी से इंकार करने के बाद महिला के बयान पर कुड़ू थाना में बुधवार को मामला दर्ज करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर Lohardaga Jail भेज दिया है। पुलिस ने महिला का Medical Checkup कराया, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आरोपित युवक पहले प्रेम जाल में फंसाया इसके बाद शादी करने की बात कहते हुए यौन संबंध बनाया। यौन संबंध के बाद महिला ने आरोपित युवक को शादी करने की बात कहा तो आरोपित ने एक – दो माह बाद शादी करने की बात कहते हुए बात को टाल दिया।
शादी करने की बात कहते हुए आरोपित ने महिला का लगातार यौन शौषण किया। महिला के बयान पर कुड़ू थाना में आरोपित कुड़ू थाना क्षेत्र के कौवाखाप गांव निवासी Samiullah Ansari पर शादी का झांसा देकर यौन शौषण करने क मामला दर्ज किया गया। Police ने आरोपित युवक समीउल्लाह अंसारी को गिरफ्तार करते हुए बुधवार को लोहरदगा जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।