झारखंड कपाली थाना के पूर्व निजी चालक की बेखौफ अपराधियों ने की गोली मारकर हत्या

News Aroma Media
1 Min Read

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल के कपाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डूबी अंसार नगर में बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार की अहले सुबह गोली मारकर जब्बार अंसारी (55) की हत्या कर दी। मृतक पूर्व में कपाली थाना का निजी चालक था।

जानकारी के अनुसार जब्बार अंसारी प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की सुबह भी डैम डूबी के अंसार नगर स्थित मोचीराम चौक पर चाय पीने गया था। दुकान से चाय पीकर अपने मोटरसाइकिल से वह घर लौट रहे था।

इसी दौरान प्रातः करीब छह बजे अज्ञात अपराधियों ने उस पर गोलियां चला दी गई, जो उसके कनपट्टी में लगी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कपाली ओपी पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया।

घटनास्थल से कुछ दूरी पर से पुलिस ने गोली का खोखा भी बरामद किया है। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

- Advertisement -
sikkim-ad

गौरतलब है कि विगत दो माह पूर्व भी कपाली थाना क्षेत्र में होटल संचालक की आपसी रंजिश में गोली मार हत्या कर दी गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article