113.44 ग्राम ब्राउन शुगर और कैश के साथ एक महिला सहित दो तस्कर अरेस्ट

Digital News
1 Min Read

Two smugglers including a woman arrested : गुरुवार को पुलिस ने कुख्यात तस्कर डॉली परवीन के बेटे शाहबाज खान उर्फ ​​गुड्डू और आसुमन बीबी नामक महिला को 113.44 ग्राम ब्राउन शुगर और 1 लाख 49 हजार 7 सौ 80 रुपये नकद के साथ अरेस्ट कर लिया। आकलन है कि ब्राउन शुगर की बाजार में कीमत 22 लाख 68 हजार बताई जा रही है।

2 महीने में पकड़ाए 14 आरोपी

यह जानकारी आदित्यपुर थाने में एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने दी। बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। पिछले दो महीने में ब्राउन शुगर बेचने वाले 14 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।

गिरफ्तार किए जा रहे आरोपियों का CDR खंगाला जा रहा है। छापेमारी टीम में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, धीरंजन कुमार, रंजीत कुमार सिंह, समा लकड़ा, नीतीश पांडेय, राघवेंद्र, शिवशंकर दास थे।

Share This Article