सरायकेला में अफीम के साथ युवक गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

सरायकेला: कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत मुटूगोड़ा चौक के पास शुक्रवार को पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर ढाई किलोग्राम अफीम बरामद की है।

बरामद अफीम बेचने के लिए बंगाल ले जाई जा रही थी। गिरफ्तार डेनियल नाग (20) की पीठ पर टंगे बैग से यह अफीम बरामद की गयी। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के अनुसार डेनियल नाग का संबंध उग्रवादी तत्वों से भी रह चुका है और वह उग्रवादियों को लॉजिस्टिक सप्लाई में मदद करता है।

पुलिस के अनुसार अफीम के धंधे से नक्सलियों को अवैध फंडिंग मिल रही है। गिरफ्तार डेनियल नाग कुचाई थाना के मुटूगोड़ा के मानीडीह का रहने वाला है।

पुलिस ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुचाई थाना के दरभंगा ओपी क्षेत्र में मोटरसाइकिल से अवैध अफीम लाकर किसी बाहरी पार्टी को बेची जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह भी सूचना मिल रही थी कि उग्रवादी तत्वों द्वारा उस इलाके में अफीम की ज्यादा मात्रा में खरीद-बिक्री की जा रही है।

इस सूचना पर दरभंगा ओपी के जवानों के साथ सीआरपीएफ ने मुटूगोड़ा चौक के पास नाका लगाया।

नाका ड्यूटी के दौरान दरभंगा की ओर से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को जब रोकने का इशारा किया गया, तो वह मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा, जिसे जवानों ने दौड़ा कर पकड़ लिया।

Share This Article