जमशेदपुर और सरायकेला में हुए अलग-अलग दुर्घटना में चार लोगों की मौत

News Aroma Media
3 Min Read

जमशेदपुर /सरायकेला: झारखंड के अलग-अलग जिलों में हुई दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई।

पहली घटना पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) पोटका थाना के बालीजुड़ी मुख्य मार्ग की है। सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बलेनो कार ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इससे बाइक चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई।

घटना रविवार देर रात की है।घटना के बाद अक्रोशित अज्ञात लोगों ने कार को आग के हवाले कर दिया।

मृतक की पहचान राजनगर निवासी बुद्धदेव सरदार और केंद्रमुड़ी निवासी रथीन्द्र सरदार के रूप में की गई हैं। परिजन थाना पहुंचकर उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

लोगों ने कहा कि गाड़ी की स्पीड होने के कारण इस तरह की घटना घटी प्रशासन से मांग करते हैं । हर मुख्य स्थल पर ब्रेकर बनाया जाए।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटना में घायलों को इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल ले गए। अस्पताल में दोनों घायलों की मौत हो गयी।

घटना से नाराज लोगों ने अहले सुबह तीन बजे कार को आग लगाकर जला दिया। दोनों मृतक रिश्ते में मामा-भांजा बताये जाते हैं।

सड़क दुर्घटना में दो की मौत

वहीं, दूसरी घटना सरायकेला जिले के चौका कांड्रा मार्ग की है। सोमवार अहले सुबह कांड्रा थाना अंतर्गत चौका कांड्रा मार्ग पर रायपुर ग्राम के निकट मुस्कान होटल के सामने खड़े एक ट्रक से बाइक सवार दो युवक टकरा गए।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

मृतकों की पहचान कांड्रा थाना अंतर्गत पालूबेड़ा ग्राम के सालखन मांझी राम और नागा टुडू के रूप में हुई है।

दोनों युवक सब्जी का कारोबार करते थे और सोमवार अहले सुबह दोनों सब्जी लाने बाइक से नीमडीह जा रहे थे। वहां से प्रतिदिन सब्जी लेकर वे रामचंद्रपुर में लगने वाले हाट बाजार में सब्जी का व्यापार करते थे।

दोनों की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Share This Article