गिरिडीह: भारतीय जनतंत्र मोर्चा की एक बैठक बुधवार को जिला अध्यक्ष बिनोद सिंह की अध्यक्षता में बभनटोली में हुई।
बैठक में अगले 27 अगस्त को मोर्चा के संरक्षक सह पूर्व मंत्री सरयू राय के गिरिडीह आगमन पर स्वागत समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
इस दौरान अधिक संख्या में पहुंचकर लोगों को प्रदूषण पर रोक लगाने व पर्यावरण सरंक्षण के लिए लोगों को सजग बनाने का आह्वान किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सरयू राय के आगमन पर 27 अगस्त को गिरिडीह शहर के बीटी फिल्ड में एकत्रित होकर लोग जुलूस की शक्ल में मोहनपुर औद्योगिक क्षेत्र प्रस्थान करेंगे।
वहां अतिथि का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बैठक में शिवाजी सिंह, ललन कुमार सिन, उदय कुमार सिन्हा, ज्योति शर्मा, नारायण यादव, शेर खान, पारसनाथ सिंह, अनिल कुमार सिन्हा, बिपिन कुमार सिन्हा, विकास गौरीसरिया आदि मौजूद थे।