झारखंड : इन दो स्टेशनों पर 12 मई से ठहरेगी सासाराम रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, लेटर जारी

रेलमंत्री और रेल महाप्रबंधक ने सांसद वीडी राम को 10 मई के बाद इन स्टेशनों पर ठहराव करने का आश्वासन दिया था। समय पर उनके आश्वासन ने मूर्त रूप ले लिया

News Desk
1 Min Read

पलामू : 12 मई 2023 से पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के BD रेलखंड (BD Railway Division) के हैदरनगर (Haidernagar) और उंटारी रोड स्टेशन पर सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस रुकेगी।

इससे संबंधित पत्र पूर्व मध्य रेलवे बोर्ड (East Central Railway Board) के संयुक्त सचिव विवेक कुमार सिन्हा ने रिलीज कर दिया है।

इसकी सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की और बताया कि अब राजधानी रांची (Ranchi) जाना उनके लिए आसान हो जाएगा।

लोगों की मांग पर पलामू MP ने की थी पहल

बताया जाता है कि पलामू MP वीडी राम ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) और हाजीपुर रेल महाप्रबंधक से लोगों की मांगों को देखते हुए मोबाइल फोन पर वार्ता की थी।

रेलमंत्री और रेल महाप्रबंधक ने सांसद वीडी राम को 10 मई के बाद इन स्टेशनों पर ठहराव करने का आश्वासन दिया था। समय पर उनके आश्वासन ने मूर्त रूप ले लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article