धनबाद: कोरोना काल में लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हुई है। कई अभिभावक बच्चाें की स्कूल फीस जमा नहीं करा पा रहे हैं।
लेकिन, ऐसे में भी राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनबाद अभिभावकों पर मासिक फीस तय समय पर ही जमा करने का दबाव बना रहा है।
विद्यालय प्रबंधन ने अप्रैल की फीस जमा नहीं करने पर कक्षा 2 सी के 27 बच्चों को ग्रुप से हटा दिया।
साथ ही, कहा है कि फीस जमा करने पर ही बच्चाें का नाम ग्रुप में जाेड़ा जाएगा। कक्षा 3, 4 आदि के बच्चाें के नाम भी हटाए गए हैं।
अभिभावकाें में नाराजगी
अभिभावकाें में काफी नाराजगी है। अभिभावक संघ व अन्य सामाजिक संगठनों ने इसकी शिकायत शिक्षा विभाग, सीएम और अन्य पदाधिकारियाें से की है।
अभिभावकों ने संयुक्त रूप से कहा कि कोरोना संकट के वजह से उनकी आर्थिक स्थिति खराब है।
ऐसे में विद्यालय प्रबंधन काे धैर्य रखना चाहिए, सारा बकाया फीस जमा कर देंगे। बस, बच्चों को ऑनलाइन कक्षा से वंचित न किया जाए।
प्राचार्य ने कहा- तकनीकी गलती से नाम ग्रुप से हट गया
राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य एसके मिश्रा ने बताया कि तकनीकी गलती से कक्षा दो के कुछ बच्चाें के नाम ग्रुप से हट गया। अब सबके नाम जाेड़ दिए गए हैं। फीस के मुद्दे पर अभिभावक विद्यालय में आकर अपनी परेशानी बता सकते हैं।’’
इधर झारखंड अभिभावक संघ के प्रदीप मोहन सहाय ने कहा कि कोरोना संकट में फीस जमा नहीं करने वाले बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित करना गलत है।
राजस्थान के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। उसे झारखंड में भी लागू कराना चाहिए।
फीस जमा करने पर मांग रहा आवेदन
राजकमल स्कूल प्रबंधन तकनीकी गलती की बात कर रहा है, लेकिन सवाल उठता है कि सिर्फ उन्हीं बच्चाें के नाम ग्रुप से कैसे हटे, जिनकी फीस जमा नहीं है।
अभिभावकों से फीस जमा करने की संभावित तिथि के साथ आवेदन भी मांगा जा रहा है।