Ranchi School Holiday: राज्य में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहरी को देखते हुए झारखंड अभिभावक संघ ने स्कूलों में छुट्टी (School Holiday) करने की मांग की है।
संघ के अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को E-Mail से एक ज्ञापन भेजते हुए यह मांग की है।
उन्होंने कहा कि रांची समेत पूरे राज्य के विभिन्न जिलों में भारी ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने बारिश की भी संभावना जताई है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ने की आशंका है।
ठंड के कारण कई बच्चों की तबीयत भी बिगड़ रही है। इसलिए फिलहाल जूनियर बच्चों के स्कूल को बंद किया जाए और सीनियर बच्चों के स्कूल के टाइम टेबल में बदलाव किया जाए, ताकी उन्हें ठंड से बचाया जा सके।