Jharkhand School Summer Vacation: राज्य के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी (Summer Vacation) में पांच दिनों की बढ़ोतरी की गई है। अब सात जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी।
इसका आदेश झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक आदित्य रंजन (Aditya Ranjan) ने गुरुवार को जारी कर दिया।
जारी आदेश में कहा गया है कि विभागीय स्तर से झारखंड के सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों के लिए 27 फरवरी को अवकाश तालिका- 2024 प्रकाशित की गई थी। इसके अनुसार एक जनवरी से लेकर पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश और 21 मई से दो जून तक ग्रीष्मावकाश निर्धारित थी।
जिलों से प्राप्त अभ्यावेदन से ज्ञात होता है कि विद्यालय स्तर पर उक्त शीतकालीन अवकाश का उपभोग नहीं किया गया है।
अवकाश तालिका के नोट में यह अंकित है कि अवकाश तालिका प्रकाशन के पूर्व अगर अवकाश तालिका में प्रदत अवकाश का उपभोग नहीं किया गया हो तो उसका सामंजन अन्य अवकाश (Holiday) के साथ किया जा सकता है।
उक्त अवकाश का उपभोग विद्यालय स्तर से नहीं करने की स्थिति में ग्रीष्मावकाश के साथ पांच दिनों के अवकाश इस शर्त के साथ सामंजित किया जाता है कि इस अवकाश का उपभोग विद्यालय द्वारा नहीं किया गया है।