झारखंड में नए साल में स्कूल-कॉलेज 86 दिन रहेंगे बंद, जानिए छुट्टियों का पूरा शेड्यूल

News Update
1 Min Read

Schools and colleges to Remain closed for 86 days: यह साल अब बस कुछ दिनों में खत्म होने वाला है। इसी क्रम में नए साल में राज्य के सरकारी स्कूलों और यूनिवर्सिटियों में कुल 86 दिन की छुट्टियां (School Holiday) प्रस्तावित हैं।

इनमें रविवार और स्थानीय त्योहारों की छुट्टियां भी शामिल हैं। राज्यपाल कार्यालय द्वारा जारी इस प्रस्तावित कैलेंडर में विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए नए साल का छुट्टियों का पूरा शेड्यूल तैयार किया गया है।

राजभवन के प्रधान सचिव ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को यह प्रस्ताव भेजते हुए तीन दिनों के भीतर राय मांगी है। यदि सभी की सहमति बनती है, तो इसे अंतिम रूप से मंजूरी दे दी जाएगी।

कैलेंडर में 12 रविवार के साथ, सभी यूनिवर्सिटियों (Universities) को 5 दिनों की विशेष छुट्टी स्थानीय त्योहारों के हिसाब से देने का अधिकार भी दिया गया है।

झारखंड में नए साल में स्कूल-कॉलेज 86 दिन रहेंगे बंद, जानिए छुट्टियों का पूरा शेड्यूल - Schools and colleges to remain closed for 86 days in Jharkhand in the new year, know the full schedule of holidays

- Advertisement -
sikkim-ad

विद्यार्थियों को राहत, शिक्षकों को प्लानिंग का मौका

छात्रों और अभिभावकों के लिए यह कैलेंडर काफी अहम रहेगा। छुट्टियों की जानकारी पहले से मिलने से विद्यार्थी अपनी पढ़ाई और व्यक्तिगत योजनाओं को सही तरीके से प्रबंधित कर सकेंगे। वहीं, शिक्षकों को भी अपने शिक्षण कार्यक्रम (Teaching Program) की रूपरेखा तैयार करने का पर्याप्त समय मिलेगा।

Share This Article